सक्षम स्थापना दिवस समारोह,मालवा प्रांत

: सक्षम के 10वे स्थापना दिवस कार्यक्रम एवं सेवाव्रती सम्मान समारोह
दिनांक 10 जून 2018 (रविवार) को SGSITS के गोल्डन जुबली हॉल में संस्था सक्षम ने संस्था के 10 वर्ष पूर्ण होने पर अनूठे सेवाव्रती सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया|
सक्षम मालवा प्रान्त द्वारा सेवा के क्षेत्र में अपने 10 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर इंदौर जिले के दिव्यांगजनों के हितार्थ कार्य करने वाली 25 संस्थाओ में कार्यरत 150 प्रशिक्षित शिक्षको एवं सेवादारो को शॉल, मोमेंटो ,मोतीयों की माला ,सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम के पश्चात भोजन व्यवस्था भी की गई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि –डॉ.श्री कमलेश कुमार पाण्डे – चीफ कमिश्नर फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (भारत सरकार), नई दिल्ली
अध्यक्षता – श्री विष्णु सदाशिव कोकजे जी- अंतर्राष्टीय अध्यक्ष – विश्व हिन्दू परिषद ने की।
कार्यक्रम में परमपूज्य गुरुदेव उत्तम स्वामी जी महाराज ने अपने आशीर्वचन दिए।

विशेष अतिथि –
श्री कृष्ण गोपाल तिवारी जी-संचालक महोदय, सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग,भोपाल
श्री बी.सी.जैन जी – संयुक्त संचालक,सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग, इंदौर
श्री शैलेन्द्र महाजन जी – माननीय विभाग संघ चालक इंदौर विभाग, रा.स्वयं सेवक संघ
श्री विनोद जी अग्रवाल – (उद्योगपति एवम् समाज सेवी),
श्री मुक्तेश सिंह जी – संचालक एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल,इंदौर
श्री राधेश्याम शर्मा जी अध्यक्ष वनवासी कल्याण परिषद
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्वाति धारे (सचिव – मालवा प्रान्त एवं प्रदेश सहसचिव), सक्षम परिचय श्री सुभाष जी पालीवाल (संरक्षक – मालवा प्रान्त एवं प्रदेश उपाध्यक्ष) एवं आभार श्री प्रशांत महंत (सचिव – जिला इंदौर) द्वारा किया गया|
कार्यक्रम में श्री अनिल जी श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष – जिला इंदौर), श्री अशोक टेम्ले (उपाध्यक्ष – जिला इंदौर, श्रीमती मिनाक्षी भावसार (सह-सचिव जिला इंदौर) ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
साथ ही 10/6/18 को प्रातः 11 बजे कुष्ठ आश्रम पर पोधारोपन भी किया गया