Divine Joy Celebration

दिव्यांग बंधुओ के हितार्थ कार्यरत राष्ट्रीय संगठन “सक्षम” और लोक संस्कृति मंच के संयुक्त तत्वाधान मे 14/4/18 को दिव्यांग बच्चो का जन्मदिन दिव्य आनन्द उत्सव के रुप मे मनाया गया।मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। साथ ही सक्षम प्रांत संरक्षक श्री सुभाष जी पालीवाल, इन्दौर की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ जी एवं विधायक गण श्री सुदर्शन गुप्ता जी,श्री हार्डिया जी, श्री राजेश सोनकरजी भी मंचासीन रहे।
प्रत्येक महीने के हिसाब से बिठाए गये 1160 बच्चो जिसमे हर श्रैणी के दिव्यांग बच्चे थे मुख्यमंत्री के साथ अपना जन्मदिन मनाया।दिव्यांग बच्चे भांगडा करते हुए उन्हे मंच तक लाए फिर दिव्यांग बच्चों ने ही उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर श्री विक्रमजी अग्निहोत्री जी एवं श्री हरेंद्र त्रिवेदी जी का सम्मान भी किया गया। बुद्धिबाधित बच्चो को MR kit भी दि गई। दिव्यांग गायन ,नृत्य प्रतिभाओ ने प्रस्तुति भी दी।
मुख्यमंत्री जी ने इन्दौर मे दिव्यांग पार्क बनाए जाने की घोषणा की।
सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण विभाग का सहयोग विशेष रूप से प्राप्त हुआ।21 संस्थाओं से आए 1160 बच्चो के अनुशासन और उत्साह ने कार्यक्रम को विशिष्टता प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन इन्दौर सचिव श्री प्रशांत महंतजी ने किया तथा आभार सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग के श्री बी.सी. जैनजी ने माना।